प्रेरणा स्त्रोत बनी कोरोना से इस 85 वर्षीय बुजुर्ग की जंग, 3 महीने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहकर पाई जीत

By: Ankur Sun, 06 June 2021 09:39:39

प्रेरणा स्त्रोत बनी कोरोना से इस 85 वर्षीय बुजुर्ग की जंग, 3 महीने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहकर पाई जीत

कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर सामने आई जिसमे संक्रमण ने कई जान लेकर परिवारों को उजाड़ दिया। हांलाकि कई ऐसे मामले भी सामने आए जहां लोगों ने अपनी हौसले व हिम्मत से महामारी का मुकाबला किया और जीत पाई। आज इस कड़ी में हम आपको राजस्थान के कोटा का एक ऐसा ही मामला बताने जा रहे हैं जहां 85 वर्षीय बुजुर्ग ने 3 महीने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहते हुए कोरोना पर जीत पाई हैं।

रिटायर्ड टीचर उम्मेद सिंह सूरी (85) दो बार कोरोना पॉजिटिव हुए। पहली बार में हॉस्पिटल जाने की जरूरत नहीं पड़ी। लेकिन दुबारा पॉजिटिव आए तो हॉस्पिटल में भर्ती होने पड़ा। HRCT में स्कोर 21/25 था। इन्हें हॉस्पिटल में हाई फ्लो ऑक्सीजन पर रखा गया। एक माह अस्पताल में भर्ती रहकर एक पल भी हिम्मत नहीं हारी। उनके पुत्र डॉ आईपी सूरी ने बताया कि पिता के बाद परिवार में सभी पॉजिटिव हो गए। एक के बाद एक ठीक भी हो गए लेकिन पिता की उम्र अधिक होने से उन्हें ठीक होने में समय लगा।

एक माह भर्ती रहने के बाद ठीक होने पर पिता घर पर आए, लेकिन काफी कमजोरी आ गई थी। उन्हें ऑक्सीजन पर रखना पड़ा। वो तीन माह तक ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहे। अभी फिजियोथैरेपी चल रही है। ऐसे हालातों में उन्होंने कभी भी अपने आप को कमजोर नहीं समझा ना ही किसी को उदास किया हो, हमेशा जिंदादिल इंसान बने रहे। एक हाथ व एक पैर में लकवा है, वॉकर से चलते हैं, लेकिन हिम्मत ऐसी है कि खुद ही स्ट्रेचर पर बैठने का प्रयास करते थे।

ये भी पढ़े :

# कोरोना के सामने जीती मां की ममता, 70 पर था ऑक्सीजन लेवल, तीन दिन तक वेंटिलेटर पर रहा नवजात, दोनों अभी स्वस्थ

# टोंक : कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट का सिलसिला जारी, 8 नए केस जबकि 12 रिकवर

# जोधपुर : थमने लगा कोरोना संक्रमितो की मौत का सिलसिला, 60 नए पॉजिटिव और एक ने गंवाई जान

# राजस्थान में कोरोना घटा तो ब्लैक फंगस ने बढ़ाई मुसीबतें, तीन गुनी रफ्तार से प्रदेश में हुए 2460 रोगी

# भरतपुर : 97 प्रतिशत तक पहुंच गई रिकवरी रेट, अब 337 ही रह गए एक्टिव केस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com